मणिपुर के विस्थापित लोगों के मुद्दे पर मिजोरम ने गठित की समिति |

मणिपुर के विस्थापित लोगों के मुद्दे पर मिजोरम ने गठित की समिति

मणिपुर के विस्थापित लोगों के मुद्दे पर मिजोरम ने गठित की समिति

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 10:52 PM IST, Published Date : June 5, 2023/10:52 pm IST

आइजोल, पांच जून (भाषा) मिजोरम सरकार ने संकटग्रस्त मणिपुर से आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (आईडीपी) के मुद्दे से निपटने के लिए अपने गृह मंत्री लालचामलियाना के नेतृत्व में उच्च-स्तरीय समिति गठित की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गृह विभाग के अनुसार, पिछले माह पड़ोसी राज्य मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से वहां के 9501 आईडीपी मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में शरण लिये हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जोरामथांगा के निर्देश पर रविवार को समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री लालछंदम राल्ते को समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि गृह विभाग आयुक्त एवं सचिव एल लालेंगमाविया सदस्य सचिव होंगे।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers