मिजोरम: छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि वितरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

मिजोरम: छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि वितरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

मिजोरम: छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि वितरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
Modified Date: November 15, 2023 / 11:18 pm IST
Published Date: November 15, 2023 11:18 pm IST

आइजोल, 15 नवंबर (भाषा) मिजोरम में सैकड़ों विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति की राशि के तत्काल वितरण की मांग को लेकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया।

शीर्ष छात्र संगठन मिज़ो ज़िरलाई पावल (एमजेडपी) के तत्वावधान में प्रदर्शनकारी यहां छात्रवृत्ति बोर्ड कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं।

वे राज्य में और राज्य के बाहर पढ़ रहे 19,495 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि तत्काल वितरित करने की मांग कर रहे हैं।

 ⁠

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एमजेडपी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार से अपना प्रदर्शन तेज करेगा और छात्रवृत्ति बोर्ड के अधिकारियों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोकेगा।

एमजेडपी अध्यक्ष एच लालथियांगलीमा ने दावा किया कि छात्रवृत्ति के वितरण के लिए मिजोरम सरकार को 25 सितंबर को केंद्र से 17.87 करोड़ रुपये का कोष मिल चुका है।

बोर्ड ने कहा कि उसे निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी क्योंकि सात नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के कारण मिजोरम में आदर्श आचार संहिता लागू है। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में