विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से पैसा दें एमएलए: मंत्री दिलावर

विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से पैसा दें एमएलए: मंत्री दिलावर

विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से पैसा दें एमएलए: मंत्री दिलावर
Modified Date: December 9, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: December 9, 2025 3:52 pm IST

उदयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सभी विधायकों (एमएलए) से अनुरोध किया है कि वे अपने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की 20 प्रतिशत राशि सरकारी विद्यालय के भवनों की मरम्मत के लिए दें।

उन्होंने इस संबंध में विधायकों को पत्र लिखा है। दिलावर ने राज्य के सभी विधायकों को पत्र लिखकर अपने विधायक निधि की 20 फीसदी राशि विद्यालय भवनों की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

एक प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा मंत्री दिलावर ने विधायकों को अपनी तरफ से जारी पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के राजकीय विद्यालय के भवनों का तकनीकी दलों द्वारा सर्वे कराया गया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3768 विद्यालयों के सम्पूर्ण भवन, 83783 कक्ष, 16765 शौचालय जर्जर अवस्था में हैं तथा 219902 कक्षों एवं 29753 शौचालयों में मरम्मत की जरूरत बताई गई।

 ⁠

पत्र के अनुसार इस वर्ष मानसून में भारी वर्षा को देखते हुए राजकीय विद्यालयों के भवनों में मरम्मत/जर्जर कक्षों के स्थान पर नवीन कक्षों के निर्माण/जर्जर विद्यालय भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की अत्यधिक आवश्यकता है। इतने बड़े निर्माण कार्यों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए अत्यधिक राशि चाहिए।

मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के राजकीय विद्यालय के भवनों के लिए विधायक निधि से 20 प्रतिशत राशि वार्षिक ‘विधायक शिक्षा का साथी योजना’ के अन्तर्गत व्यय किये जाने की घोषणा की गयी है।

मंत्री ने कहा कि वह विधायकों से आग्रह करते हैं कि वे राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए अपने विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की 20 प्रतिशत राशि (एक करोड़ रुपये) खर्च करें।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में