भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया

भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया

भाजपा छोड़कर तृणमूल में गए विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 16, 2022 6:57 pm IST

कोलकाता, 16 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वाले चार विधायकों ने बुधवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में उनके भाषण को रोकने का प्रयास करने पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की धमकी दी। अधिकारी ने इस आरोप को आधारहीन बताया है।

भाजपा से विधायक चुने गए कृष्ण कल्याणी (रायगंज), तन्मय घोष (विष्णुपुर), सौमेन रॉय (कालियागंज) और बिस्वजीत दास (बागदा) ने गृह विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान कई बार अधिकारी के भाषण के बीच हस्तक्षेप किया था। उन्होंने अधिकारी पर “झूठ फैलाने और राज्य सरकार के विरुद्ध अफवाह फैलाने” का आरोप लगाया। इन चार विधायकों ने पिछले साल सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दिए बिना तृणमूल का दामन थाम लिया था। उन्हें दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित नहीं किया गया है और वे अब भी विपक्ष की बेंच पर बैठते हैं।

सदन में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर बोलना शुरू किया तो अधिकारी और भाजपा के अन्य विधायकों ने बहिर्गमन किया। बनर्जी का भाषण समाप्त होने के बाद, कल्याणी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से शिकायत की कि सदन से बाहर जाते समय अधिकारी ने उनके भाषण के दौरान व्यवधान पैदा करने के लिए चारों विधायकों को आयकर विभाग की छापेमारी की धमकी दी।

 ⁠

अध्यक्ष ने इस शिकायत का संज्ञान लिया और कहा कि सदन के नियमों के तहत चारों विधायकों को सुरक्षा दी जाएगी। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग पर किसका नियंत्रण है। बाद में अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि आरोप आधारहीन है।

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में