मॉक ड्रिल: एनडीएमसी ने कह, लुटियन दिल्ली में रात आठ से 8.15 बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा
मॉक ड्रिल: एनडीएमसी ने कह, लुटियन दिल्ली में रात आठ से 8.15 बजे तक 'ब्लैकआउट' रहेगा
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ के तहत लुटियंस दिल्ली में रात आठ से 8.15 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने यह घोषणा की गई।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और स्थिति का सामना करें।’’
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल, डिस्पेंसरी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), मेट्रो स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान में ‘ब्लैकआउट’ नहीं होगा।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश

Facebook



