रक्षा मंत्रालय ने दो प्रदूषण नियंत्रण जहाज के लिए गोवा शिपयार्ड के साथ अनुबंध किया
रक्षा मंत्रालय ने दो प्रदूषण नियंत्रण जहाज के लिए गोवा शिपयार्ड के साथ अनुबंध किया
नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक के लिए करीब 583 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रदूषण नियंत्रण पोत के निर्माण के लिहाज से गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ अनुबंध किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समुद्र में तेल रिसाव की घटनाओं पर कार्रवाई की भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता को बढ़ाने के लिए जहाजों का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों की आपूर्ति क्रमश: नवंबर 2024 और मई 2025 तक होनी है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जीएसएल इन विशेष भूमिका वाले जहाजों का स्वदेशी तौर पर विकास और निर्माण करेगा।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



