रक्षा मंत्रालय ने युद्धक कार्बाइन और टॉरपीडो के लिए 4,666 करोड़ रु के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए
रक्षा मंत्रालय ने युद्धक कार्बाइन और टॉरपीडो के लिए 4,666 करोड़ रु के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 4,666 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत 4.25 लाख से अधिक ‘क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन’ और 48 भारी टॉरपीडो खरीदे जाएंगे।
मंत्रालय ने बताया कि भारत फोर्ज लिमिटेड और पीएलआर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2,770 करोड़ रुपये की युद्धक कार्बाइन और सहायक उपकरणों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इसने कहा, ‘‘यह उपलब्धि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना के तहत भारतीय सैनिकों को विश्वस्तरीय मारक क्षमता से लैस करने और पुरानी प्रणालियों को अत्याधुनिक स्वदेशी प्रौद्योगिकी से बदलने के असाधारण और निरंतर प्रयास की परिणति है।’’
भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के लिए 48 भारी टॉरपीडो और संबंधित उपकरणों की खरीद तथा समेकन के लिए लगभग 1,896 करोड़ रुपये की लागत का अनुबंध इटली की वास सबमरीन सिस्टम्स एसआरएल के साथ किया गया।
मंत्रालय ने कहा कि इस खरीद से कलवरी श्रेणी की छह पनडुब्बियों की युद्धक क्षमता में वृद्धि होगी।
टॉरपीडो की आपूर्ति अप्रैल 2028 से शुरू होगी और यह 2030 की शुरुआत तक पूरी हो जाएगी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इन टॉरपीडो में महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताएं और उन्नत तकनीकी विशेषताएं हैं।’’
इसने कहा, ‘‘यह खरीद विशिष्ट प्रौद्योगिकियों और उन्नत क्षमताओं वाले अस्त्रों को शामिल करके भारतीय नौसेना की अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश

Facebook



