पांच राज्यों से आदर्श आचार संहिता हटायी गई: निर्वाचन आयोग

पांच राज्यों से आदर्श आचार संहिता हटायी गई: निर्वाचन आयोग

पांच राज्यों से आदर्श आचार संहिता हटायी गई: निर्वाचन आयोग
Modified Date: December 5, 2023 / 12:54 am IST
Published Date: December 5, 2023 12:54 am IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को हटा लिया गया है।

कैबिनेट सचिव और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को संबोधित एक पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि चूंकि सभी पांच राज्यों के साथ-साथ नगालैंड के तापी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं इसलिए ‘‘आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटाई जाती है।’’

आदर्श आचार संहिता नौ अक्टूबर को निर्वाचन आयोग द्वारा इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ प्रभावी हो गई थी।

 ⁠

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में