Modi 3.0 Oath Ceremony: 8 जून को नरेंद्र मोदी लेंगे तीसरी बार PM पद की शपथ.. सीएम, डिप्टी सीएम समेत सभी निर्वाचित सांसद होंगे शामिल
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक, 543 सीटों में से BJP को 240 सीटें मिली हैं और वो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई। हालांकि NDA के खाते में 292 सीटें आई हैं, यानी NDA की सरकार तय मानी जा रही है।
Modi 3.0 Oath Ceremony Live Updates Lok Sabha Result 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाली राजग यानी एनडीए एक बार फिर देश में सरकार बनाएगी। BJP की अगुवाई वाली सरकार में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Modi 3.0 Oath Ceremony Live Updates
जानकारी के मुताबिक़ 8 जून शनिवार को NDA सरकार का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें दल का नेता चुना जाएगा। नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद अगले दिन 8 जून को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद वो तीसरे कार्यकाल में प्रवेश करेंगे।
सभी CM और बड़े नेताओं को बुलावा
NDA ने 7 जून को संसदीय दल की बैठक बुलाई है। खबरों के मुताबिक, ये बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो सकती है। इस बैठक के लिए NDA शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं को बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव से और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
Lok Sabha Result 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक, 543 सीटों में से BJP को 240 सीटें मिली हैं और वो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई। हालांकि NDA के खाते में 292 सीटें आई हैं, यानी NDA की सरकार तय मानी जा रही है। कांग्रेस की अगुवाई वाली I।N।D।I।A के खाते में 233 सीटें आईं हैं।

Facebook



