उपसभापति चुने जाने पर मोदी ने हरिवंश को दी बधाई, उनकी सादगी, कार्यशैली को सराहा

उपसभापति चुने जाने पर मोदी ने हरिवंश को दी बधाई, उनकी सादगी, कार्यशैली को सराहा

उपसभापति चुने जाने पर मोदी ने हरिवंश को दी बधाई, उनकी सादगी, कार्यशैली को सराहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 14, 2020 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा का दोबारा उपसभापति निर्वाचित होने पर जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता एवं सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को सोमवार को बधाई देते हुए सदन चलाने की उनकी शैली की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरिवंश उच्च सदन की कार्यवाही संचालित करने के दौरान सभी का ध्यान रखेंगे और किसी से भेदभाव नहीं करेंगे।

इससे पहले हरिवंश को उच्च सदन में सभापति एम वेंकैया नायडू ने ध्वनिमत से उप सभापति निर्वाचित घोषित किया। उनके सामने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा खड़े हुए थे।

read more: बीते 5 साल में माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत 38 लोग देश छोड़कर भागे, वि…

 ⁠

हरिवंश को निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सामाजिक कार्यों ओर पत्रकारिता की दुनिया में हरिवंश जी ने जो ईमानदार पहचान बनाई है उस वजह से मेरे मन में उनके प्रति हमेशा बहुत सम्मान रहा है। मैंने महसूस किया हे कि हरिवंश के लिए जो सम्मान और अपनापन मेरे मन में है, वह सदन के हर सदस्य के मन में भी है। यह उनकी अपनी कमाई हुई पूंजी है। उनकी जो कार्यशैली है तथा जिस तरह से वह सदन को चलाते हैं, उसे देखते हुए यह स्वाभाविक भी है। सदन में निष्पक्ष रूप से आपकी भूमिका लोकतंत्र को मजबूत करती है।’’मोदी ने कहा, ‘‘सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में जितना सहयोग करेंगे उतना ही समय का सही उपयोग होगा और सभी सुरक्षित भी रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि उपसभापति के रूप में पिछले कार्यकाल के दौरान हरिवंश की भूमिका से लोकतंत्र को मजबूती मिली। उन्होंने कहा, ‘‘उच्च सदन में जिस जिम्मेवारी के लिए हरिवंश जी पर सदन ने जो भरोसा जताया था उसे उन्होंने हर स्तर पर पूरा किया है। मुझे भरोसा है जैसे हरि सबके होते हैं, वैसे ही सदन के हरि (वंश) भी, पक्ष-विपक्ष सबके रहेंगे। इस पार और उस पार सबके ही समान रूप से रहे। कोई भेदभाव नहीं। कोई पक्ष विपक्ष नहीं।’’

read more: पद्म पुरस्कारों के लिए मंगलवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे

मोदी ने कहा कि सांसदों के नियमों में खेलने के लिए मजबूर करना चुनौतीपूर्ण होता है। ‘‘मुझे तो भरोसा था कि वह अम्पायरिंग अच्छी करेंगे। लेकिन जो लोग हरिवंश जी से अपरिचित थे अपनी निर्णय क्षमता से उनका भी उन्होंने भरोसा जीत लिया। हरिवंश जी ने अपने दायित्व को कितनी सफलता से पूरा किया है ये दो साल इसके गवाह हैं। विधेयकों पर चर्चा कराने के लिए लंबे समय तक सदन में बैठे रहें , कुशलता से सदन का संचालन किया। इस दौरान देश की दिशा को बदलने वाले कई विधेयक भी पारित हुए।’’

प्रधानमंत्री ने हरिवंश की सादगी और उनके जमीन से जुड़े होने की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब गांव में नीम के पेड़ के नीचे उन्होंने शुरुआती शिक्षा हासिल की। जमीन पर बैठकर जमीन को समझने, जमीन से जुड़ने की शिक्षा उन्हें वहीं से मिली हुई थी।

हरिवंश की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हाई स्कूल में आने के पहले उनके पास जूते तक नहीं थे। ‘‘गांव के ही एक व्यक्ति जब उनके लिए जूता बना रहे थे तो हरिवंश जी अक्सर उस बनते हुए जूते को देखने जाते थे। जैसे बड़े और रईस लोग अपना बंगला बनता है तो बार-बार देखने के लिए जाते हैं, हरिंवश जी अपना जूता कैसा बन रहा है, कहां तक पहुंचा है, वो देखने के लिए पहुंच जाते थे। जूता बनाने वाले से हर रोज सवाल करते थे कि कब तक बन जाएगा। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हरिवंश जी जमीन से इतना क्‍यों जुड़े हुए हैं।’’

read more: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता का आरोप, कोविड-19 केन्द्रों में घटिया …

उन्होंने कहा कि बतौर उपसभापति हरिवंश ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी भारत और भारतीय संसद का मान बढाया। मोदी ने कहा कि हरिवंश संसदीय कामकाज और जिम्‍मेदारियों के बीच भी एक बुद्धिजीवी और विचारक के तौर पर भी उतना ही सक्रिय रहते हैं तथा भारत के आर्थिक, सामाजिक, सामरिक और राजनीतिक चुनौतियों के बारे में जनमानस को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इनके अंदर का पत्रकार, लेखक ज्‍यों का त्‍यों बना हुआ है। मेरा और इस सदन के सभी सदस्‍यों का सौभाग्‍य है कि उपसभापति के रूप में हरिवंश जी का मार्गदर्शन आगे भी मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री ने मनोज झा को भी बधाई दी और कहा, ‘‘लोकतंत्र की गरिमा के लिए चुनाव की ये प्रक्रिया भी उतनी ही महत्‍वपूर्ण है।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com