India became the 5th largest country in this case : मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत इस मामले में US को पीछे छोड़ 5वां सबसे बड़ा देश बना

India became the 5th largest country in this case : मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत इस मामले में US को पीछे छोड़ 5वां सबसे बड़ा देश बना

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

India became the 5th largest country in this case   : नई दिल्ली केंद्र की मोदी ( Narendra Modi )सरकार कोरोना महामारी के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा जीतने में सफल रही है, इसका प्रमाण इस बात से मिलता है​ कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.842 अरब डॉलर बढ़कर पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है। RBI द्वारा जारी शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई अच्छी वृद्धि है।

ये भी पढ़ें: Prime Minister Modi on Patent of Corona Vaccine : जी-7 में प्रधानमंत्री मोदी ने की कोरोना वैक्सीन के पेटेंट को छोड़ने की अपील, आप भी जानिए क्या है इसके मायने

यह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है, इससे पहले 28 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां आलोच्य सप्ताह के दौरान 7.362 अरब डॉलर बढ़कर 560.890 अरब डालर हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में इस नए रिकॉर्ड के साथ भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश बन गया हैं

ये भी पढ़ें: अमेरिका के तीन राज्यों में गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत, 30 घायल

अहम बात यह है कि इस मामले में भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है, अमेरिका का फॉरेक्स रिजर्व 142 अरब डॉलर ही है और यह लिस्ट में 21 वें स्थान पर है। जबकि सिंगापुर, हांगकांग समेत कई अन्य देश उससे भी पीछे हैं, अब इस लिस्ट में भारत से उपर केवल चीन, जापान, स्विटजरलैंड और रूस हैंं।

ये भी पढ़ें: गैस पाइप में विस्फोट के बाद मलबे में दबे कई लोग

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं, इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में अंकित सम्पत्तियां भी शामिल हैं। आलोच्य सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 50.2 करोड़ डॉलर घटकर 37.604 अरब डालर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में विशेष आहरण अधिकार (SDR) 10 लाख डॉलर घटकर 1.513 अरब डॉलर रह गयाख्, वहीं, आईएमएफ के पास देश का आरक्षित भंडार भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर पांच अरब डॉलर रह गया है।