मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी: केजरीवाल
मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी: केजरीवाल
नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद चार जून को ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा।
केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में रोड शो किया।
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे जेल भेज दिया था और मैं वहां से सीधे लौटा हूं। जेल में मुझे आप लोगों की बहुत याद आई। मोदी ने मुझे जेल के अंदर रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन बजरंगबली की कृपा से मैं बाहर आ गया।’
उन्होंने कहा कि पूरे देश ने चार जून को मोदी सरकार को सत्ता में वापस न आने देने का मन बना लिया है।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



