Modi Govt issues new notes of 2000 rupees in India?

2000 रुपए के नए नोट जारी करने जा रही है सरकार? वित्त राज्यमंत्री ने सदन में दिया ये जवाब

2000 रुपए के नए नोट जारी करने जा रही है सरकार? Modi Govt issues new notes of 2000 rupees in India, Read full News

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2023 / 05:45 PM IST, Published Date : March 23, 2023/5:42 pm IST

नई दिल्लीः Modi Govt issues new notes of 2000 rupees देश में इन दिनों 2000 रुपए के नोट बहूत कम दिखते हैं। एटीएम और बैंकों में हमें ज्यादातर 500 रुपए के ही नोट दिए जाते हैं। इसी से संबधित मामला एक बार फिर राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सरकार से पूछा कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नए डिजाइन वाले बैंकनोट जारी करने जा रही है? क्या आरबीआई महात्मा गांधी सीरिज के 2000 रुपये के नए बैंकनोट जारी करने की तैयारी में है? वित्त राज्यमंत्री पकंज चौधरी ने कहा कि आरबीआई पहले ही 2016 में 2000 रुपये के नए नोट जारी कर चुकी है।

Read More : Sarangarh news: पति बना हैवान..! मसाला कूटने की मूसली से कूटा पत्नी का सिर, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

Modi Govt issues new notes of 2000 rupees राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सरकार से पूछा कि क्या आरबीआई 2000 रुपये नए डिजाइट वाले बैंकनोट महात्मा गांधी के नए सीरिज वाले नोट जारी कर रहा है और अगर ऐसा है तो किस तरीख को ये नोट जारी किए जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री ने ऐसी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी (नए) सीरिज वाले 2000 रुपये के नए डिजाइन वाले नोट्स 2016 में ही जारी कर चुकी है। राजमणि पटेल ने सरकार ये पूछा कि किया उसने बैंकों को ऐसा मैंडेटरी निर्देश दिया है कि वे 2000 रुपये के नोट को रिसर्कुलेट ना करें और इसकी जगह इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कराएं। तो वित्त राज्यमंत्री ने साफतौर पर इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

Read More : India News Today 23 March Live Update: ‘ मोदी सरनेम में कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान, कहा- मजिस्ट्रेट का निर्णय धारा 202 का उल्लंघन 

पहले भी लग चुके हैं प्रश्न

संसद के इसी सत्र में सरकार से प्रश्न किया गया था कि क्या आरबीआई ने बैंक एटीएम के जरिए 2000 रुपये के नोट दिए जाने पर रोक लगा रखा है तो सरकार ने इन बातों का पुरजोर खंडन किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि बैंकों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। वित्त मंत्री कहा कि आरबीआई के एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 के बाद से 2000 रुपये की डिमॉमिनेशन वाले बैंक नोट्स की सप्लाई के लिए मांग नहीं रखी गई है।