मादक पदार्थ तस्करों को दंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही मोदी सरकार: शाह

मादक पदार्थ तस्करों को दंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही मोदी सरकार: शाह

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 03:59 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार उन मादक पदार्थ तस्करों को दंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जो पैसे के लालच में युवाओं को नशे की अंधेरी खाई में धकेल रहे हैं।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शाह के हवाले से कहा गया है कि रणनीति के साथ की गई गहन व पूर्ण जांच के परिणामस्वरूप, भारत में 12 विभिन्न मामलों में अदालतों ने 29 मादक पदार्थ तस्करों को दोषी ठहराया है।

मोदी सरकार की मादक पदार्थों के खिलाफ “बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की” नीति के तहत, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “ये दोषसिद्धियां अदालतों में दायर मामलों में सफल अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए एनसीबी के समर्पण का उदाहरण हैं।”

गृह मंत्रालय ने कहा कि शाह के मार्गदर्शन में एनसीबी 2047 तक नशा मुक्त भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप