एशिया की सबसे लंबी सुरंग का शिलान्यास, श्रीनगर को करगिल और लेह से जोड़ेगी

एशिया की सबसे लंबी सुरंग का शिलान्यास, श्रीनगर को करगिल और लेह से जोड़ेगी

एशिया की सबसे लंबी सुरंग का शिलान्यास, श्रीनगर को करगिल और लेह से जोड़ेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: May 19, 2018 11:29 am IST

जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे लंबी और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी। ये सुरंग श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराएगी। 

लेह , कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने यहां बौद्ध आध्यात्मिक गुरू 19 वें कुशक बाकुला रिनपोछे की 100 वीं जयंती के समापन समारोह में भी भाग लिया।

 

इस सुरंग के निर्माण से जोजिला दर्रे को पार करने का समय साढ़े तीन घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये राज्य के तेजी से विकास की ओर केंद्र और प्रदेश सरकारों की प्रतिबद्धता दिखाता है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में