भाषण बीच में रोककर मोदी ने दी समर्थक को ये सलाह

भाषण बीच में रोककर मोदी ने दी समर्थक को ये सलाह

भाषण बीच में रोककर मोदी ने दी समर्थक को ये सलाह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: May 6, 2018 2:05 pm IST

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों  कर्नाटक में धुआँ धार  चुनावी रैलियों कर रहे है। और सबसे खास बात ये है कि अच्छी खासी धुप के बाद भी उनके समर्थक जुट रहे है  उनकी जनसभाओं और रोड शो में भारी तादाद में लोगो का जमावड़ा रहता है। इसे दौरान आज रायचूर रैली में नरेंद्र मोदी को अपना एक ऐसा भक्त दिख गया कि वो अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने अपने भाषण को रोक कर उसे सलाह दे डाली। 

ये भी पढ़े –अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, भाजपा नेता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

इस दौरान हुआ यूँ की नरेंद्र मोदी के  एक  फैन ने अपने पूरे बदन पर मोदी का टैटू बनवा रखा था.रैली के दौरान भीड़ में खड़े इस शख्स पर पीएम मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने फैन को शर्ट पहनने की हिदायत थी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके प्यार के लिए आभारी हूं, आपने पूरे शरीर को ऐसे कर दिया है लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सभा में ध्यान दीजिए और शर्ट पहन लीजिए. उन्होंने कहा कि नौजवानों से प्रार्थना रहेगी कि अपने शरीर को इतना कष्ट नहीं दीजिए.

 ⁠

 

पीएम मोदी की अपील के बाद भीड़ में खड़े शख्स ने तुंरत शर्ट पहली ली. इस बीच रैली में मौजूद लोग उत्साहित हो उठे और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. रैली के बाद टैटू बनवाने वाले बसवराज ने बताया कि उसने 15 घंटे की मेहनत के बाद पीएम मोदी का टैटू अपने बदन पर बनवाया है.

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में