Modi Ka Parivar: ‘मोदी का परिवार…’ शाह-नड्डा समेत कई नेताओं ने बदला अपना सोशल प्रोफाइल
#Modi Ka Parivar: बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।
#Modi Ka Parivar
#Modi Ka Parivar: नई दिल्ली। बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। बीजेपी नेताओं के इस कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए मोदी का परिवार लिख दिया है। अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेताओं ने X पर अपना बायो प्रोफाइल बदल लिया है। बता दें कि शनिवार को लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। आज पीएम मोदी ने कहा की पूरा देश उनका परिवार है।

Read more: Tapas Roy Resigns From TMC: बंगाल में TMC को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा…
#Modi Ka Parivar: बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया था। पीएम मोदी ने यहां कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।

Facebook



