परीक्षा के तनाव से मुक्ति का मोदी मंत्र
परीक्षा के तनाव से मुक्ति का मोदी मंत्र
नई दिल्ली। फरवरी के खत्म होने के साथ ही देशभर में बच्चों की परिक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। बच्चों को सालभर में क्या नया सिखाया गया और बच्चों ने उसमें से कितना सीखा है यह जानने के लिए शिक्षण सत्र के अंतिम दौर में वार्षिक परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए बच्चे सालभर कभी टेस्ट तो कभी त्रेमासिक तो कभी छःमासिक परीक्षा देकर तैयारी करते है इसके अलावा ट्यूशन और घर पर की गई तैयारी अलग इतने तनावपूर्ण माहौल के बाद भी अगर नतीजे अपनी उम्मीद के अनुसार नहीं आए तो बच्चे कुछ गलत फैसले ले लेते है।
पीएम मोदी को विपक्षी कांग्रेस का अनोखा वैलेंटाइन गिफ्ट क्या आपने देखा ?
परिक्षाओं के इस तनावपूर्ण दौर में बच्चों को उचित काउंसलिंग की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को इस तनावपूर्ण माहौल से निजात दिलाने के लिए एक अनोखी पहली की है जिसमें उन्होंने खुद बच्चों से मुखातिब होकर उन्हे बताया कि कैसे परीक्षा के तनाव को कम करना है और परीक्षा को एक उत्साह के रूप में लेना है। शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से दोपहर 12 बजे देशभर के बच्चों को परिक्षाओं में जीत का मंत्र देगें। *सबसे पहले अपडेट के लिए जुडे़ रहें –
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



