मोदी की तेल कंपनी प्रमुख से होगी चर्चा ,तेल, गैस और उत्पादन क्षेत्र में निवेश होंगे खास मुद्दे | Modi Meets Major Oil Company Heads:

मोदी की तेल कंपनी प्रमुख से होगी चर्चा ,तेल, गैस और उत्पादन क्षेत्र में निवेश होंगे खास मुद्दे

मोदी की तेल कंपनी प्रमुख से होगी चर्चा ,तेल, गैस और उत्पादन क्षेत्र में निवेश होंगे खास मुद्दे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : October 15, 2018/5:45 am IST

नई दिल्ली।  बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  क्षेत्र की वैश्विक और भारतीय कंपनियों के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर्स  के साथ कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर विचार विमर्श करने बैठक आयोजित किये हैं। 

 

 ये भी पढ़ें –भिलाई स्टील प्लांट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14,इलाज के दौरान एक और कर्मी ने तोड़ा दम

ज्ञात हो की बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पड़ने वाले असर पर विचार मंथन करेंगे। यहां ये बताना जरुरी है कि यह  बैठक  नीति आयोग द्वारा किया आयोजित की गई है।

 ये भी पढ़ें –फेसबुक हैकर्स ने चुराया 3 करोड़ यूजर्स का डाटा

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस तीसरी सालाना बैठक में तेल, गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी. बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे.

 

वेब डेस्क IBC24