राष्ट्रपति कोविंद और मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति कोविंद और मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि उनके निधन से दुखी हूं। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री और सच्चे भारतीय राजनेता, उनका नेतृत्व, दूरदर्शिता, परिपक्वता और धारप्रवाह बोलने की क्षमता के साथ उनका लेखन उन्हें उनके समकालीन सभी नेताओं से अलग बनाता था। अटलजी विनम्र महामानव, हर किसी के द्वारा याद किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : आखिरकार मौत से अटल की ठन ही गई… नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटलजी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति!
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



