सिलवासा में गरजे मोदी, कहा- महागठबंधन मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ
सिलवासा में गरजे मोदी, कहा- महागठबंधन मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ
सिलवासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों पर तंज कसा। उन्होंने गुजरात के सिलवासा में एक जनसभा में कहा कि ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ हैं। कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विपक्षी दलों के नेताओं की महारैली पर कहा कि ये लोग डर गए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक है, लेकिन वहां भाजपा के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं। इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं।
यह भी पढ़ें : सरकारी जमीनों से हटेगा कब्जा, नगर निगम से जुड़े सात गांवों में अरबों की जमीनों पर है रसूखदारों का अतिक्रमण
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं। इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की हैं एक परिवार के विकास की नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जितनी भी योजनाएं चला रही है, उनके मूल में सबका साथ और सबका विकास है जबकि जिस दल ने दशकों तक देश में सरकार चलाई वो हर काम में अपनी या अपने परिवार की संभावनाएं देखता था और यही कारण है कि वहां काम से ज्यादा नाम पर जोर दिया गया।

Facebook



