Vande Bharat: आजादी की लड़ाई..बहस और विश्वासघात पर गरमाई, मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना तो प्रियंका ने किया पलटवार

Vande Mataram Lok Sabha Debate: आजादी की लड़ाई..बहस और विश्वासघात पर गरमाई, मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना तो प्रियंका ने किया पलटवार

Vande Bharat: आजादी की लड़ाई..बहस और विश्वासघात पर गरमाई, मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना तो प्रियंका ने किया पलटवार

Vande Mataram Lok Sabha Debate

Modified Date: December 9, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: December 9, 2025 12:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • संसद में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर बहस
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वंदे मातरम् के बहाने हमला बोला
  • प्रियंका गांधी ने इसे ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया

नई दिल्ली: Vande Mataram Lok Sabha Debate संसद के शीत सत्र में सोमवार को आजादी की जंग में भारतीयों के सबसे ताकतवर हथियार ‘वंदे मारतम्’ पर बहस छिड़ी रही। आजादी के परवानों के लिए ऊर्जा,जोश फूंकने वाला मूल मंत्र वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर मोदी सरकार देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सोमवार को संसद में इसी बहाने पक्ष-विपक्ष में वंदे मातरम को किसने मान दिया और किसने इससे छल किया इस पर बहस गर्माई रही।

Vande Mataram Lok Sabha Debate संसद में वंदे मारतम् पर सोमवार को जमकर बहस हुई। जिसकी शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने आजादी की लड़ाई में इसके योगदान की जमकर तारीफ की लेकिन इसी बहाने वंदे मातरम् को कांग्रेस पर वार का सियासी हथियार भी बना लिया। पीएम मोदी ने चुन-चुनकर कांग्रेस पर जुबानी तीर छोड़े है। जिस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी जमकर पलटवार किया।

पीएम मोदी ने एक घंटे की अपनी स्पीच में 121 बार वंदे मातरम्, 7 बार नेहरू और 3-3 बार जिन्ना और तुष्टिकरण का जिक्र किया। पंडित नेहरू को टारगेट करने पर विपक्ष ने भी बीजेपी और RSS को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

 ⁠

संसद सत्र की जब से शुरूआत हुई है। SIR पर हंगामे के चलते कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी। ऐसे में तय किया गया कि संसद में बारी बारी से वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर चर्चा हो। दरअसल राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के मौके पर सरकार देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वंदे मातरम् के रचना बंगाली कवि और उपन्यासकार, बंकिमचंद्र चटर्जी ने की थी। जो बंगाल से आते हैं और वहां अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।