मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 3, 2020 10:58 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितम्बर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ‘दीक्षांत परेड समारोह’ के दौरान शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि 28 महिलाओं समेत 131 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है।

बयान में कहा गया है कि वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद में स्थित डा मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे।

 ⁠

इसके अनुसार बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में