Mohammad Azharuddin News: पूर्व क्रिकटर मो. अजहरुद्दीन बने मिनिस्टर.. भाजपा बोली ‘सिर्फ उप-चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने मिनिस्टर बनाया’..

तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने दावा किया कि यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद जुबली हिल्स के मतदाताओं को प्रभावित करना है।

Mohammad Azharuddin News: पूर्व क्रिकटर मो. अजहरुद्दीन बने मिनिस्टर.. भाजपा बोली ‘सिर्फ उप-चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने मिनिस्टर बनाया’..

Mohammad Azharuddin Appointed as Minister || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 31, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: October 31, 2025 9:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना मंत्री
  • भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • फैसला उपचुनाव से पहले राजनीतिक बताया

Mohammad Azharuddin Appointed as Minister: हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर कटाक्ष करते हुए जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने के तेलंगाना सरकार के फैसले पर सवाल उठाया और कांग्रेस पर हमला भी बोला।

‘पिछले दो सालों से कोई अल्पसंख्यक मंत्री नहीं’

हैदराबाद में निज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किशन रेड्डी ने कहा, “एक व्यक्ति जो जुबली हिल्स विधानसभा चुनाव हार गया, जिसे वर्तमान चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहूंगा कि चुनाव हारने के बाद उसे दरकिनार क्यों किया गया और अब उसे एमएलसी और मंत्री क्यों बनाया जा रहा है?” केंद्रीय मंत्री ने इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का यह फैसला आगामी उपचुनाव में वोट हासिल करने के लिए है। किशन रेड्डी ने कहा, “पिछले दो सालों से कोई अल्पसंख्यक मंत्री नहीं बना है। उन्हें सिर्फ़ जुबली हिल्स उपचुनाव जीतने के लिए मंत्री बनाया जा रहा है।”

‘फैसला पूरी तरह सियासत से प्रेरित’ : भाजपा

Mohammad Azharuddin Appointed as Minister: इस बीच, तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने दावा किया कि यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद जुबली हिल्स के मतदाताओं को प्रभावित करना है। बता दें कि, अजहरुद्दीन पहले कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं।

इसी तरह गुरुवार को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने इस निर्णय को “तुष्टिकरण” का कार्य बताया। राव ने एएनआई से कहा, “जबकि जुबली हिल्स उपचुनाव प्रचार चल रहा है, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार मोहम्मद अजहरुद्दीन को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री बनाना चाहती है। यह तुष्टिकरण के अलावा और कुछ नहीं है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है… भाजपा इस कदम का विरोध करती है।” जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। मौजूदा विधायक और बीआरएस नेता मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद यह उपचुनाव ज़रूरी हो गया था।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown