धन शोधन मामला : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस

धन शोधन मामला : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस

धन शोधन मामला : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं जैकलीन फर्नांडिस
Modified Date: July 10, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: July 10, 2024 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े धन शोधन मामले में नये दौर की पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। फोर्टिस हेल्थकेयर कंपनी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अन्य मशहूर लोगों से कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में 38 वर्षीय जैकलीन से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।

ईडी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने ‘अपराध से अर्जित रकम’ या अवैध धन का इस्तेमाल श्रीलंका मूल की बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन के वास्ते तोहफे खरीदने के लिये किया था।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मामले में कुछ नयी जानकारियां जुटाई हैं इसलिए उन्होंने जैकलीन को आज (बुधवार को) पूछताछ के लिए तलब किया था। अभिनेत्री एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुईं हालांकि उनकी कानूनी टीम ने ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और बताया कि वह ‘स्वास्थ्य समस्याओं’ के कारण पेश होने में असमर्थ हैं।

 ⁠

ईडी जल्द ही उन्हें दोबारा समन जारी कर सकती है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2022 में दायर एक आरोपपत्र में कहा था कि जैकलीन “चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास से अवगत होने के बावजूद उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं।”

मामले में ईडी जैकलीन से कम से कम पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

जैकलीन का कहना है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में