शराब का शौकीन ये बंदर लोगों के लिए बना मुसीबत, ठेके पर ग्राहकों से छीनकर चाव से पीता है बियर

Monkey drink alcohol with great fervor :  यह पूरा मामला यूपी के रायबरेली के गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है। बताया जा रहा है कि

शराब का शौकीन ये बंदर लोगों के लिए बना मुसीबत, ठेके पर ग्राहकों से छीनकर चाव से पीता है बियर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 31, 2022 12:03 pm IST

नई दिल्ली : Monkey drink alcohol with great fervor : अभी तक आपने बहुत से लोगों को शराब पीते हुए और शराब के नशे में तमाशा करते हुए देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शराब पीता है और शराब नहीं मिलने पर जमकर उत्पात मचाता है। बंदर को बियर पीते हुए देखा गया है। बंदर बियर की केन को अच्छे से पकड़कर बड़े चाव से उसे पी रहा है।

यह भी पढ़ें : दिवाली के बाद लगातार खराब होती जा रही राजधानी की हवा, आज भी खराब श्रेणी में AQI

कई बार कर चुके हैं शिकायत

Monkey drink alcohol with great fervor :  यह पूरा मामला यूपी के रायबरेली के गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है। बताया जा रहा है कि यह बंदर शराब पीने का शौकीन है। जब भी कोई यहां वाइन शॉप पर शराब खरीदने आता है तो वह उससे शराब छीन लेता है और गटक जाता है। दुकान के संचालक ने बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे मार कर भगा दीजिए। मामला संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वन विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह बोलें – सरदार पटेल के इरादों के बिना, एक मजबूत और अखंड भारत निर्माण असंभव… 

ग्राहकों से शराब छीन लेता है बंदर

Monkey drink alcohol with great fervor :  मुंह में केन लगाकर बीयर गटक रहा ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब की दुकान के मालिक के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है। दुकानदार में काम करने वाले सेल्समैन जब इसे भगाते हैं तो ये काटने के लिए दौड़ता है। परेशान दुकानदार ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने भी बंदर से निजात पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल में हुआ उछाल, प्रदेश में बढ़ें ईंधन के दाम, यहाँ जानें आज के लेटेस्ट रेट 

आबकारी अधिकारी ने कहा ये…

Monkey drink alcohol with great fervor :  दुकान में काम करने वाले सेल्समैन श्याम सुंदर ने बताया कि हम इस बंदर से बड़े परेशान हैं। वह न केवल ग्राहकों से शराब छीन लेता है, बल्कि कई बार दुकान के अंदर रखी बोतलों को भी नुकसान पहुंचाता है। हम उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो वह हमें काटने के लिए दौड़ता है। वहीं, रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस पर वन विभाग से कार्रवाई करवाई जाएगी। उन्हें बंदर को वहां से ले जाने के लिए कहा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.