दिल्ली के अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स के संदिग्ध ने विदेश यात्रा की थी: सूत्र

दिल्ली के अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स के संदिग्ध ने विदेश यात्रा की थी: सूत्र

दिल्ली के अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स के संदिग्ध ने विदेश यात्रा की थी: सूत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 27, 2022 2:55 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती मंकीपॉक्स के संदिग्ध रोगी ने करीब एक महीने पहले विदेश की यात्रा की थी। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति को पिछले एक सप्ताह से बुखार और घाव थे। हालांकि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे से उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

संदिग्ध रोगी को मंगलवार दोपहर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह अभी अस्पताल के पृथक वार्ड में है।

 ⁠

भारत में अब तक मंकीपॉक्स संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले केरल में तीन मामले और दिल्ली का एक मामला शामिल है।

इस बीच, पश्चिमी दिल्ली का व्यक्ति जो राजधानी का पहला मंकीपॉक्स का मामला था एलएनजेपी अस्पताल के पृथक वार्ड में स्वस्थ हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है और उसके पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

केंद्र द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमित लोगों को ”अलग वेंटिलेशन” वाले एक अलग कमरे में रहना होगा। इसके साथ ही उन्हें त्रिस्तरीय मास्क पहनना होगा और त्वचा के घावों को दूसरों के साथ संपर्क के जोखिम को घटाने के लिए जहां तक हो सके शरीर को ढंक कर रखना होगा। रोगियों को तब तक अलग-थलग रहना होगा जब तक कि सभी घाव ठीक नहीं हो जाते और उनकी पपड़ी पूरी तरह से गिर नहीं जाती।

भाषा

फाल्गुनी माधव

माधव


लेखक के बारे में