ओडिशा के भितरकणिका में मानसूनी पक्षियों की संख्या में वृद्धि: अधिकारी
ओडिशा के भितरकणिका में मानसूनी पक्षियों की संख्या में वृद्धि: अधिकारी
केंद्रपाड़ा, एक सितंबर (भाषा) ओडिशा के भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान के मैंग्रोव वन में वर्ष में एक बार घोंसला बनाने और अंडे देने के लिए आने वाले मानसूनी पक्षियों की संख्या एक लाख को पार कर गई। इस वर्ष इनकी संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एक गणना के आंकड़ों के अनुसार 11 प्रजातियों के 62,983 चूजों समेत 1,08,639 पक्षी केंद्रपाड़ा जिले में स्थित इस उद्यान में देखे गए ।
उन्होंने बताया कि वन्यजीव अभयारण्य में 2020 मानसून की तुलना में इस वर्ष पक्षियों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2020 में यह संख्या 97,866 थी। इस वन्यजीव अभयारण्य में देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र है।
भाषा स्नेहा माधव
माधव

Facebook



