राजस्थान में कई जगह बारिश, एक-दो दिन में दस्तक दे सकता है मानसून

राजस्थान में कई जगह बारिश, एक-दो दिन में दस्तक दे सकता है मानसून

राजस्थान में कई जगह बारिश, एक-दो दिन में दस्तक दे सकता है मानसून
Modified Date: June 17, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:54 pm IST

जयपुर, 17 जून (भाषा) राजस्थान में मानसून से पहले की मौसम संबंधी गतिविधियों ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया जब राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा परिसंचरण तंत्र के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम मानसून एक-दो दिन में राज्य में दस्तक दे सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र-जयपुर के अनुसार मंगलवार दिन में पिलानी में 53.1 मिलीमीटर(मिमी), चुरू में 51.6 मिमी., राजधानी जयपुर में 37.6 मिमी., जालोर में 16 मिमी. व अलवर में 14 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी दौसा, सिरोही, सीकर व जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई।

 ⁠

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र गुजरात और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून के आगामी एक-दो दिन में प्रवेश करने की प्रबल संभावना है।

इससे 18 से 20 जून के दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं, 20 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होगी। वहीं 21-22 जून को कोटा व भतरपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य में अगले सप्ताह लोगों को गर्मी से राहत रहेगी और लू आदि चलने की कोई संभावना नहीं है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में