अगले दो सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना : आईएमडी | Monsoon likely to weaken in next two weeks: IMD

अगले दो सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना : आईएमडी

अगले दो सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना : आईएमडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 4, 2020/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से परिस्थितियां अनुकूल दिखाई देती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि देशभर में मानसून की गतिविधियां अगले दो सप्ताह में कमजोर पड़ने की संभावना है।

तीन से नौ सितंबर के सप्ताह के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में दूर-दराज क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है।

विभाग ने साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

विभाग का कहना है कि अगले दो सप्ताह में बारिश में कमी आने की संभावना है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)