दिल्ली से बृहस्पतिवार तक मानसून की वापसी की संभावना; इस मौसम में हुई अतिरिक्त बारिश
दिल्ली से बृहस्पतिवार तक मानसून की वापसी की संभावना; इस मौसम में हुई अतिरिक्त बारिश
नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली से मानसून के अगले दो दिन में विदा होने की उम्मीद है, जिससे मई से अब तक राजधानी में सामान्य से अधिक बारिश वाले इस मौसम का अंत हो जाएगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पिछले कई दिनों से बारिश दर्ज नहीं की गई है, ये मौसमी बारिश की वापसी के अनुकूल स्थितियां हैं।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ‘‘नमी नहीं होने और बारिश के पूर्वानुमान के अभाव में, वापसी के मानदंड बृहस्पतिवार तक पूरे होने की संभावना है।’’
हालांकि इस महीने शहर में केवल आठ दिन ही बारिश हुई, सितंबर में कुल बारिश 136.1 मिलीमीटर तक पहुंच चुकी है, जो सामान्य 123.5 मिलीमीटर से अधिक है।
मई से ही अतिरिक्त वर्षा का यह सिलसिला जारी है। राजधानी में मई में सबसे अधिक 186.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जून में 45 प्रतिशत अधिक, जुलाई में 24 प्रतिशत और अगस्त में 72 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 15 वर्षों में सबसे अधिक थी।
कुल मिलाकर, दिल्ली में इस मानसून में 902.6 मिलीमीटर बारिश हुई है – जो दीर्घावधि औसत 640.4 मिलीमीटर से लगभग 35 प्रतिशत अधिक है।
इस सप्ताह मानसून की वापसी की संभावना के साथ, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आसमान साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
इस बीच, राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार दसवें दिन 127 एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अनुसार, पराली जलाने के शुरुआती संकेत भी मिले हैं, पंजाब में इस महीने खेतों में आग लगाने की 56 घटनाएं और हरियाणा में तीन मामले दर्ज किये गए।
भाषा अमित अविनाश
अविनाश

Facebook



