राजस्‍थान में मानसूनी बारि‍श का दौर कुछ द‍िन के लिए थमने का अनुमान

राजस्‍थान में मानसूनी बारि‍श का दौर कुछ द‍िन के लिए थमने का अनुमान

राजस्‍थान में मानसूनी बारि‍श का दौर कुछ द‍िन के लिए थमने का अनुमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 18, 2022 2:41 pm IST

जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्‍थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक 170 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू तहसील में दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन तक बार‍िश के दौर के थमने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान राज्‍य के सिरोही, प्रतापगढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान माउंट आबू तहसील में 170 म‍िमी. व बाड़मेर के धोरीमन्ना में 106 म‍िमी. बारिश हुई।

इसी तरह प्रतापगढ़ में 100 म‍िमी., बाड़मेर के गडरा रोड में 96 म‍िमी., जालौर के सांचौर में 84 म‍िमी.,जैसलमेर के रामगढ़ में 69 म‍िमी. और उदयपुर के गोगुंदा में 67 म‍िमी. बार‍िश हुई।

 ⁠

मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में जारी मानसूनी बारिश का दौर अब कुछ द‍िन के लिए थम सकता है। इसके अनुसार 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

वहीं, एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा।

भाषा पृथ्‍वी

मनीषा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में