Monsoon Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
Monsoon Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
Today Live News and Update 4th June 2025/ Image Credit: IBC24 File
- 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक संसद का मानसून सत्र
- संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
- ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं होगा विशेष सत्र
Monsoon Session 2025: नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मानसून सत्र को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिजिजू ने बताया कि, सरकार ने 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक संसद का मानसून सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर भी सरकार नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार हो गई है।
Read More: Covid-19 Active Cases in India: तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. 4 जून को 4300 से पार पहुंचे आंकड़े, राजधानी में 22 साल की लड़की समेत 44 की मौत
ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं होगा विशेष सत्र
बता दें कि, विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार की जा रही संसद के विशेष सत्र की मांग के बीच सरकार ने यह ऐलान किया है। मालूम हो की 16 दलों ने पीएम मोदी को मंगलवार को पत्र लिखे थे। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने इसी बीच मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ यह भी बता दिया गया है कि विपक्ष की लगातार मांग के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र नहीं होगा।
Read More: Rationalisation of Teachers In CG: 16 जिलों में युक्तियुक्तकरण के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, 45 सौ से अधिक अतिशेष शिक्षकों को मिली नवीन पदस्थापना
विपक्ष लगातार कर रहा था स्पेशल सत्र की मांग
दरअसल, विपक्ष द्वारा लगातार ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जा रहे दावों को लेकर स्पेशल सत्र बुलाने की मांग की जा रही थी और विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा था। हालांकि, अब मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू pic.twitter.com/XZHCvn7GiL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025

Facebook



