संसद का मानसून सत्र आज से, पीएम मोदी कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव

Monsoon session of Parliament :  पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हर सांसद संसद की जिम्मेदारी को पूरी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:32 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 10:37 AM IST

Monsoon session of Parliament

नई दिल्ली : Monsoon session of Parliament : संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज होने वाला है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश मामले में टकराव की आशंका जताई जा रही है। उधर, मोदी विरोधी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बाद सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली गई है। अब देखना यह होगा कि संसद सत्र सुचारू रूप से चल पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, सीएम ने दिए आदेश, जानें क्या है वजह 

पीएम मोदी ने किया संबोधित

Monsoon session of Parliament :  पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हर सांसद संसद की जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाएगा। चर्चा जितनी ज्यादा पैनी होती है, उतना जनहित में दूरगामी परिणाम सामने आते हैं, उतने अच्छे होते हैं। जो सांसद संसद में आते हैं, वे जनता के प्रतिनिधि होते हैं। इसलिए जो चर्चा होती है, उससे जनता से जुड़े विचार सामने आते हैं। इसलिए चर्चा में निर्णय समावेशी होते हैं। इसलिए मैं सभी सांसदों से निवेदन करता हूं कि वे जनहित के कामों को आगे बढ़ाएं।