केरल में ओमीक्रोन के और 54 नये मामले

केरल में ओमीक्रोन के और 54 नये मामले

केरल में ओमीक्रोन के और 54 नये मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: January 21, 2022 9:15 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 54 नये मामले आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में अभी तक ओमीक्रोन के 761 मामले आए हैं।

ओमीक्रोन के 54 नये मरीजों में एक मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और यूएई से केरल आया था।

विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आज संक्रमित हुए लोगों में से 35 कम खतरा वाले देशों से हैं जबकि सात ज्यादा खतरे वाले देशों से हैं। एक मरीज दूसरे राज्य से आया है जबकि 11 लोग अन्य मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।’’

 ⁠

विभाग ने कहा कि इनमें से आठ तिरुवनंतपुरम जिले से हैं। वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से छह-छह, कोल्लम और कोट्टायम से पांच-पांच, अल्पुझा से चार, कोझिकोड से तीन, पलक्क्ड़ से दो जबकि वायनाड और कासारगोड से एक-एक मामले आए हैं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में