Delhi airport cancelled flights: कैंसिल हो सकती हैं 1000 से ज्यादा उड़ानें, एयरलाइंस ने दिए ये निर्देश, जानें क्यों..
Flight Cancelled: कैंसिल हो सकती हैं 1000 से ज्यादा उड़ानें, एयरलाइंस ने दिए ये निर्देश, जानें क्यों..! Flight Cancelled
नई दिल्ली। Flight Cancelled दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। एयरपोर्ट से लेकर मीटिंग पॉइंट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। जी-20 को लेकर विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी और तमाम विदेशी मेहमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 तारीख को पहुंचेंगे। जिनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रिर्हसल भी किया जा रहा है।
Flight Cancelled जी20 शिखर सम्मेलन को मद्देनजर रखते हुए दिली एयरपोर्ट पर एक हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की जा सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट में पार्किंग की जगह बनाने के लिए कैंसिल की जा सकती है। विमानों के पार्किंग के लिए एयलाइनों को एयरक्राफ्ट पार्किंग में कटौती का निर्देश दिया गया है।
एयरलाइंस ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से अपने विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाय कही और एयरपोर्ट पर खड़ा रख सकते हैं। वहीं एयरलाइंस ने यह भी कहा है कि इससे पूरे देशभर में नेटवर्क पर असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस को कई सड़कों को बंद रखने, भीड़भाड़ वाले होटलों और ट्रैवल एजेंटों के प्लान को कैंसिल करने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Facebook



