दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड टीके की 1.44 लाख से अधिक खुराक दी गयी

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड टीके की 1.44 लाख से अधिक खुराक दी गयी

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड टीके की 1.44 लाख से अधिक खुराक दी गयी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 20, 2021 7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीकों की 1.44 लाख से अधिक खुराक दी गयी । दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 1,06,728 लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 38,192 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी ।

बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में अब तक 1,21,16,533 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, इनमें से 86,86,698 लोगों को पहली खुराक जबकि 34,29,835 को दूसरी खुराक दी गई है।

 ⁠

इसमें दावा किया गया है कि शुक्रवार की सुबह तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन के टीकों की खुराक बची है ।

राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण के लिये 915 केंद्र बनाये गये हैं और इन केंद्रों पर प्रतिदिन 1,77,496 लागों को टीका देने की क्षमता है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में