दो बसों की आपस में टक्कर, मची अफरातफरी, 25 लोग घायल
दो बसों की आपस में टक्कर, मची अफरातफरी, 25 लोग घायल! More than 25 people injured in private bus collision
High speed Mazda collided with a tree, driver's condition critical, Speeding Mazda collided with a tree
तृश्शूर: More than 25 people injured in private bus collision केरल के तृश्शूर जिले में इरिंजालाकुडा के पास मंगलवार को सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।पुलिस के मुताबिक, एक बस अपने ‘स्टॉप’ पर रुकी थी तभी दूसरी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी।
Read More: अलीगढ़ में क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, तीन को लगी गोली…
More than 25 people injured in private bus collision पुलिस ने बताया कि दोनों बसों में यात्रा कर रहे कई लोग घायल हो गए। उन्हें अभी तक इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि यह टक्कर कैसे हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इरिंजालाकुडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से दो को इलाज के लिए तृश्शूर ले जाया गया है।

Facebook



