Ration Card E-KYC Big Update: अब नहीं मिलेगा मुफ्त में राशन… रद्द होंगे 3 लाख से भी ज्यादा राशन कार्ड, जानें क्या है इसकी वजह
Ration Card E-KYC Big Update: अब नहीं मिलेगा मुफ्त में राशन... रद्द होंगे 3 लाख से भी ज्यादा राशन कार्ड, जानें क्या है इसकी वजह
Smart PDS System News: 1 मई से ऐसे लोगों का नाम कटेगा राशन कार्ड से / Image Source: File
- राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी के बिना राशन मिलना बंद हो सकता है।
- 3 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है।
- अब होली से इन राशन कार्ड धारकों पर कैंसिल होने का खतरा मंडरा रहा है।
उत्तरप्रदेश। Ration Card E-KYC Big Update: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आपने भी अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो लाखों राशन कार्ड धारकों का मुफ्त राशन बंद हो सकता है। दरअसल, उत्तरप्रदेश सरकरा ने सभी को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश पहले ही दे दिए थे, लेकिन कई उपभोक्ता अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, जिस वजह से अब राशन कार्ड रद्द कर सकती है। जिससे लाखों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 3 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में अब होली से इन राशन कार्ड धारकों पर कैंसिल होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं राशन कार्ड धारकों को समय-समय पर कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं। लेकिन सरकार के दिए गए निर्देश के बाद भी लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि, जिन लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है उनके राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं।
बता दें कि, सरकार ने अंतिम तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन विभाग की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें वरना उनका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा।
कैसे करें ई-केवाईसी
Ration Card E-KYC Big Update: अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं। आप इसे चाहें तो ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन भी कंप्लीट करवा सकते हैं। इसके अलावा My Ration 2.0 ऐप के जरिए भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Facebook



