2025 में त्योहारों और व्यस्त दिनों के दौरान विशेष ट्रेनों ने 43,000 से अधिक फेरे लगाए: रेल मंत्रालय
2025 में त्योहारों और व्यस्त दिनों के दौरान विशेष ट्रेनों ने 43,000 से अधिक फेरे लगाए: रेल मंत्रालय
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने प्रमुख धार्मिक आयोजनों व त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनों से 43,000 से अधिक फेरे लगाकर यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया, “ये पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और देश भर में निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए रेलवे की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।”
मंत्रालय ने कुछ प्रमुख मौकों का विवरण देते हुए बताया कि 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए अपने सबसे बड़े विशेष रेल अभियानों में से एक का संचालन किया, जिसमें 13 जनवरी से 28 फरवरी के बीच विशेष ट्रेनों ने 17,340 फेरे लगाये ताकि बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही सुगम हो सके।
मंत्रालय ने बताया, “होली के मौके पर एक मार्च से 22 मार्च तक विशेष ट्रेनों ने 1,144 फेरे लगाये, जो 2024 में होली के दौरान लगाये गये फेरों की संख्या से लगभग दोगुने थे।”
मंत्रालय के मुताबिक, “2025 में एक अप्रैल से 30 जून तक विशेष ट्रेनों ने 12,417 फेरे लगाये।”
मंत्रालय ने छठ पूजा के लिए विशेष व्यवस्थाओं का उल्लेख किया, जिसके तहत एक अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच विशेष ट्रेनों ने 12,383 फेरे लगाये, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।
मंत्रालय ने बताया, “2025 में की गई ये उन्नत व्यवस्थाएं 2024 में स्थापित मजबूत परिचालन आधार पर आधारित हैं।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव

Facebook



