जम्मू कश्मीर के बारामूला में मोर्टार बरामद, निष्क्रिय किया गया

जम्मू कश्मीर के बारामूला में मोर्टार बरामद, निष्क्रिय किया गया

जम्मू कश्मीर के बारामूला में मोर्टार बरामद, निष्क्रिय किया गया
Modified Date: January 16, 2026 / 03:30 pm IST
Published Date: January 16, 2026 3:30 pm IST

श्रीनगर, 16 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक मोर्टार का गोला बरामद किया, जिसे बाद में सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के रामपुर इलाके में सेना की एक इकाई के पास खुदाई के दौरान मोर्टार शेल बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और बरामदगी के बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में इस गोले को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

 ⁠

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में