जम्मू के बाहरी इलाके के गांव में पाया गया मोर्टार का गोला निष्क्रिय किया गया

जम्मू के बाहरी इलाके के गांव में पाया गया मोर्टार का गोला निष्क्रिय किया गया

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 03:21 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 03:21 PM IST

जम्मू, 16 मई (भाषा) जम्मू के बाहरी इलाके के एक गांव में मिले मोर्टार के गोले को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के गोले दागे गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बिश्नाह इलाके के एक गांव में खेतों के पास भारी गोला देखा और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया गया।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष