प्रदूषण में भारत नंबर वन, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों 14 शहर भारत के : WHO | Most Polluted Cities:

प्रदूषण में भारत नंबर वन, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों 14 शहर भारत के : WHO

प्रदूषण में भारत नंबर वन, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों 14 शहर भारत के : WHO

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 30, 2018/12:01 pm IST

नई दिल्ली। आने वाले समय में प्रदूषण भारत के लिए एक भयंकर समस्या का रुप लेने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हालही में प्रदूषण को लेकर  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ग्लोबल रिपोर्ट जारी हुई है, जिसके अनुसार दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 शाहर भारत के हैं, जोकि एक बड़े संकट से कम नहीं है। हर साल भारत में प्रदूषित हवा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 20 लाख है। 

पढ़ें- पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फायरिंग में कैमरामैन की मौत

प्रदूषित हवा से होने वाली मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो विश्व में होने वाली हर 4 मौतों में 1 भारत में होती है। बता दें कि दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर है, कानपुर दूसरे जबकि गुरुग्राम तीसरे स्थान पर है।  

यह भी पढ़ें : किस्टारम इलाके में 2सौ नक्सलियों का जमावड़ा, दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम 

रिपोर्ट में साफ है कि बढ़ता प्रदूषण भारत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है, नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन के विश्व के तीन सबसे बड़े हॉटस्पॉट भारत में हैं, और इनमें से एक दिल्ली-एनसीआर में है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्री का बयान– सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे करे, उसकी मर्जी 

इस रिपोर्ट से पहले अतंरिक्ष एजेंसी NASA ने  भारत में बढ़ते प्रदूषण की एक सैटेलाइट इमेज शेयर की थी, जो कि प्रदूषण के भयानक स्तर को दिखा रही है। नासा द्वारा साझा की गई ये तस्वीर बाताती है कि आने वाले कुछ सालों अगर कुछ प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो भारत प्रदूषण की गोद में समा जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers