Kaziranga Viral Video : गैंडों के झुंड के सामने जिप्सी से गिरी मां-बेटी, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर लोगों के छूटे पसीने, देखें वीडियो
Kaziranga Viral Video : गैंडों के झुंड के सामने जिप्सी से गिरी मां-बेटी, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर लोगों के छूटे पसीने, देखें वीडियो
Kaziranga Viral Video। Image Credit: X Handle
असम। Kaziranga Viral Video : भारत में प्रकृति से जुड़ी कई ऐसी जगह जहां लोग घूमने जाते हैं। हर जगह अपनी-अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिध्द है। वैसे ही कई नेशल पार्क भी हैं जो किसी न किसी वजह से प्रसिध्द है। जैसे गुजरात के जंगल में बबर शेर पाए जाते हैं तो असम के नेशनल पार्क में एक सिंग वाले गैंडों का राज है। इन शानदार जानवरों को देखने के लिए हर साल लाखों लोग भारत के जंगलों का रुख करते हैं। वहीं इस बीच काजीरंगा नेशनल पार्क से एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं।
बता दें कि इस नेशनल पार्क को घूमने आए पर्यटकों में से एक मां-बेटी गैंडों के झुंड के पास गिर पड़े। खुली जीप से महिला और उसकी बेटी गैंडों के झुंड के पास गिर गए। जीप से जमीन पर गिरते ही दोनों की चीख निकल गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। इतने में एक और गैंडा आक्रामक तरीके से पर्यटकों की गाड़ी की तरफ आने लगा। गुस्से में पैर पटकते गैंडे को देखकर तीसरी जीप पीछे हट जाती है।
Kaziranga Viral Video : गिनमत यह रही की मां बेटी बच गए और किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। एक अन्य पर्यटक ने इस भयानक घटना को कैमरे में कैद कर लिया और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। काजीरंगा नेशनल पार्क ने भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही सभी पर्यटकों से सतर्क रहने की भी अपील की है।
काजीरंगा में सफारी के दौरान बड़ा हादसा होने से बचा 👇
गैंडों के बीच एक तेज रफ़्तार जिप्सी से मां-बेटी गिर गई
भगवान का शुक्र है..गैंडों ने हमला नहीं बोला. दोनों को बचा लिया गया. pic.twitter.com/OANTDu8NU3
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 6, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



