कार और ट्रैक्टर की सीधी भिडंत में मां-बेट की मौत, दो घायल

कार और ट्रैक्टर की सीधी भिडंत में मां-बेट की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - May 3, 2022 / 11:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नोएडा (उप्र), तीन मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर और कार में सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में कार में सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के नूंह जनपद के रहने वाले रिंकू (35 वर्ष) अपनी मां श्रीमती सोना देवी के साथ मेरठ दवाई लेने गए थे। वह मंगलवार की शाम को अपनी कार से मेरठ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते पलवल की तरफ जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी बीच थाना दनकौर क्षेत्र के गांव अट्टा गुजरान के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार रिंकू तथा उनकी मां श्रीमती सोना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक शमशेर सिंह तथा मनजीत इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सुरेश

सुरेश