बदायूं में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी; तीन की मौत, एक घायल

बदायूं में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी; तीन की मौत, एक घायल

बदायूं में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी; तीन की मौत, एक घायल
Modified Date: February 26, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: February 26, 2025 5:05 pm IST

बदायूं (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र में आज दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के.के. सरोज ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे परौली पेट्रोल पंप के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस पर चार युवक सवार थे।

उन्होंने बताया कि हुसैनपुर गांव के जितिन (24) और धर्मेंद्र (21) नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

सरोज ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में