जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नागौर के कार्यक्रम को ‘फ्लॉप शो’ करार दिया।उन्होंने कहा कि पहले राजे का क्रेज था जब लोग सेल्फी के लिए उनका पीछा करते थे, लेकिन वह खत्म हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने बृहस्पतिवार को बेनीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा की थी।
बेनीवाल ने इस बारे में नागौर में संवाददाताओं से कहा, ‘राजे का कल का कार्यक्रम फ्लॉप शो था। इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें नकार कर दिया है, उनके कार्यक्रम में मुट्ठी भर लोग भी नहीं थे। उनके लिए जो ‘क्रेज’ था वह खत्म हो गया है। एक समय था जब लोग सेल्फी के लिए उनके पीछे भागते थे।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट को अभी तक अपनी पार्टी बनाकर कांग्रेस से बाहर आ जाना चाहिए था लेकिन वे अभी वहीं बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर तीसरा मोर्चा बनता है तो वह आगामी चुनाव में राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों को हरा सकता है।
भाषा पृथ्वी कुंज रंजन
रंजन