Lok Sabha Chunav 2024: टिकट कटा तो बगावती तेवर दिखाने लगे BJP के नेता, भीड़ जुटाकर किया खुला ऐलान…

MP Rahul Kaswan hints joining Congress: टिकट कटा तो बागवती तेवर दिखाने लगे BJP के नेता, भीड़ जुटाकर किया खुला ऐलान...

Lok Sabha Chunav 2024: टिकट कटा तो बगावती तेवर दिखाने लगे BJP के नेता, भीड़ जुटाकर किया खुला ऐलान…

MP Rahul Kaswan hints joining Congress

Modified Date: March 8, 2024 / 06:34 pm IST
Published Date: March 8, 2024 6:00 pm IST

MP Rahul Kaswan hints joining Congress: जयपुर। भाजपा की ओर से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। जल्द दूसरी सूची जारी करने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम कटे। लेकिन एक सांसद ने नाम कटने को लेकर अपनी नाराजगी कुछ इस तरह से जाहिर की। यूं कहे तो इस सांसद ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कस्वां की। जिन्होंने शुक्रवार को अपने आवास पर हजारों समर्थकों को जुटाकर शक्ति प्रदर्शन के साथ बगावत करने का भी खुला ऐलान कर दिया है।

Read more: Sudha Murthy: महिला दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा फैसला, सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत 

जानकारी मुताबिक बता दें कि राहुल कस्वां ने भावुक अंदाज में समर्थकों के सामने अपनी बात रखी और अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया। राहुल ने समर्थकों से पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए। समर्थकों ने उन पर ही फैसला छोड़ा तो कस्वां ने चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि फैसला जनता ने ले लिया है और मैंने बात सुन ली है।

 ⁠

राहुल ने आगे कहा कि आपकी भावनाओं का मैं आदर करता हूं। मुझे बस आप लोगों का साथ चाहिए। हालांकि, राहुल ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह कांग्रेस से आ रहे ऑफर को स्वीकार करेंगे या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। राहुल ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधा। राहुल कस्वां ने कहा कि चुरू का बच्चा-बच्चा अपने भविष्य का फैसला करेगा, यह कोई एक व्यक्ति नहीं तय कर सकता है।

Read more: Ramvichar Netam: ‘PM मोदी की झोली में आएगी पूरी 11 सीट’, कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर बोले मंत्री रामविचार नेताम 

MP Rahul Kaswan hints joining Congress: राहुल ने कहा कि यह चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि क्या एक व्यक्ति हमारे आने वाले कल का फैसला करेगा। क्या वह व्यक्ति तय करेगा कौन जिएगा, कौन मरेगा। क्या वह व्यक्ति हमारे बच्चों के आने वाले कल का फैसला करेगा। हम करेंगे फैसला अपने आने वाले कल का। इस चुरू का बच्चा-बच्चा तय करेगा। यह लड़ाई कोई चुनाव की नहीं विचारधारा की है, एक सच्चाई और ईमानदारी के खिलाफ एक आदमी के अहंकार की लड़ाई है। मैं कभी ना झुका हूं ना झुकूंगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में