सुषमा स्वराज ने लॉन्च किया mPassport Seva App कहीं भी बैठ बनवा सकते हैं पासपोर्ट | mPassport Seva App

सुषमा स्वराज ने लॉन्च किया mPassport Seva App कहीं भी बैठ बनवा सकते हैं पासपोर्ट

सुषमा स्वराज ने लॉन्च किया mPassport Seva App कहीं भी बैठ बनवा सकते हैं पासपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 27, 2018/7:26 am IST

नई दिल्ली। सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के लिए एक नई योजना लागु की है। जिसके तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।

 

जिसके तहत आप भारत में जिस जगह भी बैठे हैं वहीं से बैठ कर पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। 

पासपोर्ट अप्लीकेशन के लिए  Android और iOS में Install किया जा सकता है. इसमें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, भुगतान और appointment लेने की सुविधा उपलब्ध है। इस स्किम के तहत आवेदक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराने के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस, पासपोर्ट सेवा केंद्र और पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्र में से कुछ भी सलेक्ट कर सकता है। 

इस एप्प से आवेदन करने के बाद सिर्फ पुलिस  वेरिफिकेशन के लिए आपके घर जाएगी जो पता आपने एप्लीकेशन फॉर्म में भरा है।आपको बता दें  इस नए 

 ऐप का नाम ‘mPassport Seva App’ है। 

 

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers