एक साथ चुनाव संबंधी समिति के समक्ष अपने विचार साझा कर सकते हैं सांसद: बिरला
एक साथ चुनाव संबंधी समिति के समक्ष अपने विचार साझा कर सकते हैं सांसद: बिरला
नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक साथ चुनाव के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति के समक्ष सांसद ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव’’ की अवधारणा पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं।
बिरला ने सदन में कहा कि कई युवा सांसदों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अलग-अलग बैठकों के दौरान उनके समक्ष इस अवधारणा पर अपने विचार साझा किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नये सांसदों ने बहुत अच्छा तर्क दिया है।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सांसदों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने विचारों को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के साथ साझा करें।
भाषा
हक सुभाष
सुभाष

Facebook



